मिल्कीपुर, अयोध्या । इनायत नगर थाना क्षेत्र के बारुन बाजार स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में चेक बाउंस होने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनायत नगर थाना क्षेत्र के देवरिया बारुन स्थित वैष्णवी हार्डवेयर एवं बिल्डिंग मटेरियल के प्रोपराइटर साहब लाल जयसवाल ने सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वितीय अयोध्या के यहां वाद प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि दुर्गावती पत्नी श्याम बिहारी निवासी मौदहा दक्षिणी खोजनपुर कोतवाली नगर अयोध्या द्वारा सुशीला जयसवाल से बीते 16 फरवरी 2022 को देवरिया बारुन बाजार स्थित एक भूमि जिसका रकबा 0.233 हेक्टेयर को बैनामा कराया था।
जिसका ऑनलाइन पेमेंट 5 लाख रुपए तथा तीन लाख रुपए का चेक बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बारुन का दिया था। उक्त तीन लाख रुपए का सरिया, सीमेंट आदि सामान विपक्षी सचिन जायसवाल की मार्केट नाका फैजाबाद को दिया गया। बिल्डिंग मटेरियल का सामान मिलने के बाद विपक्षी पति पत्नी द्वारा सांठगांठ कर उक्त चेक को कूट रचना कर बैंक में 7 लाख 50 हजार की धनराशि भरकर बैंक खाते में जमा किया जो कि 28 मार्च 2022 को अनादरित हो गया। चेक बाउंस होने की जानकारी होने पर साहब लाल जायसवाल ने थानाध्यक्ष इनायतनगर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी अयोध्या सहित अन्य उच्चाधिकारियों से शिकायत की। लेकिन पुलिस प्रशासन से न्याय न मिलता देख पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
जिस पर न्यायालय ने मामले को संज्ञान लेते हुए मामले में उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश पारित किया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि सचिन जायसवाल व उनकी पत्नी सुशीला जायसवाल निवासी देवरिया बारुन बाजार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल अभी प्रकरण में किसी भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं इससे पहले साहबलाल जायसवाल की तहरीर पर आधा दर्जन लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया था। जिसमें कब्जेदारी का विवाद सामने आया था। इसे मुकदमें में भी सचिन जायसवाल को आरोपी बनाया गया है।