◆ पहले दिखाने को लेकर मरीज ने किया चिकित्सक व तीमारदारों से विवाद
अयोध्या। जिला अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट रविवार को उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब इलाज के लिए पहुंचे एक मरीज ने पहले दिखाने और सुविधाओं को लेकर जमकर हंगामा किया। यह हंगामा करीब आधे घंटे तक चला, जिससे इमरजेंसी में मौजूद अन्य मरीजों का इलाज प्रभावित हो गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार दिन में जब इमरजेंसी यूनिट में भीड़ थी, एक मरीज इलाज के लिए पहुंचा। पहले देखने की मांग को लेकर उसने मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. आशीष पाठक से बहस शुरू कर दी। चिकित्सक ने जब उसे प्राथमिकता दी, तो उसने तत्काल ईसीजी, सीटी स्कैन और कार्डियोलॉजिस्ट बुलाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। चिकित्सक के समझाने पर भी वह नहीं माना और हंगामा करता रहा।
साेशल मीडिया पर वायरल वीडियो