◆ बैठक में विर्सजन को लेकर केन्द्रीय समिति ने तय की पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां
अयोध्या। दुर्गा प्रतिमा विर्सजन यात्रा को लेकर केन्द्रीय समिति ने अपने कार्यालय सुभाष नगर पर बैठक की। बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकताओं की विर्सजन को लेकर जिम्मेदारियां तय की गई। केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि 23 अक्टूबर की रात्रि में जीआईसी की नंबरिंग व्यवस्था और उसके बाद 24 अक्टूबर को शोभा यात्रा, घाट पर विसर्जन व्यवस्था तथा विसर्जन घाट पर भंडारे में सुनिश्चित कर दी गई है। 23 अक्टूबर की रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक डॉ संतोष पांडे के नेतृत्व में गगन जायसवाल, सुप्रीत कपूर, अतुल सिंह, शिवजी गौड़, रोहित अग्रवाल, राजेश गौड़, रविकांत आर्य, दीपक गौतम, तथा शक्ति वाहिनी के कार्यकर्ता रात्रि में जीआईसी में नंबरिंग व्यवस्था तथा बैरियर पर सहयोग प्रदान करेंगे। 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से जीआईसी इंटर कॉलेज में जे एन चतुर्वेदी और तारकेश्वर शर्मा अन्य कार्यकताओं के साथ जीआईसी से प्रतिमा निकालने की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे। केंद्रीय महिला शक्ति वाहिनी की अशोक द्विवेदी, शकुंतला गौतम, काजल पाठक आदि के नेतृत्व में महिलाएं शोभा यात्रा के आगे आगे चलकर संपूर्ण व्यवस्था में अपना सहयोग देंगे। जिन लोगों की रात्रि में ड्यूटी लगाई गई है उसमें से अधिकांश लोग शोभा यात्रा के साथ आगे चलेंगे तथा विसर्जन घाट पर एवं भंडारा की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे।
विसर्जन स्थल पर गगन जायसवाल के नेतृत्व में केंद्रीय समिति तथा केंद्रीय शक्ति वाहिनी के पदाधिकारी जहां विसर्जन व्यवस्था देखेंगे रोहित अग्रवाल के नेतृत्व में केंद्रीय समिति के विशाल भंडारे में की व्यवस्था देखेंगे। साथ ही प्रत्येक 10 मूर्ति पर केंद्रीय समिति की एक टीम अलग से लगाई गई है।
शोभा यात्रा को गतिमान बनाए रखने के लिए पूरे शोभायात्रा मार्ग पर कुल नौ जगह मेला कैंप भी लगाया जा रहा है। जिसमें से फतेहगंज चौराहे पर भागीरथी पचेरीवाला, रामनाथ जायसवाल, प्रेमनाथ राय, संजय गुप्ता, बबलू गुप्ता, गणेश मोदनवाल, गोविंद अग्रवाल, अंगद चौरसिया आदि कैंप में मौजूद रहकर शोभा यात्रा को गतिमान बनाए रखेंगे। इसी तरह से मोती बाग में विनय पटेल, अरुण अग्रवाल, के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी व्यवस्था को संभालेंगे। चौक घंटाघर पर विजय गुप्ता, मनोज जायसवाल, विनय प्रकाश तिवारी, जनार्दन पांडे, गिरीश पांडे डिप्पुल, आदि लोग शोभा यात्रा के संचालन में सहयोग प्रदान करेंगे। इसके अलावा चौक में रामलीला कोठापार्चा के सिद्धार्थ महान, आशीष महेंद्रा, भानु प्रताप अग्रहरि आदि तमाम लोग अपना सहयोग देंगे। पापुलर गली पर केंद्रीय समिति के डॉ शैलेंद्र विक्रम सिंह, अनूप मल्होत्रा कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी शोभायात्रा को चलाए मान बनाए रखेंगे।
रिकाबगंज चौराहे पर हरीश श्रीवास्तव, मुन्ना यादव, अनिल सिंह, रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, कौशिक प्रमाणिक कार्यकर्ता व्यवस्था बनाए रखेंगे। इसी तरह सिविल लाइन राम भवन पर शक्ति सिंह, इंद्रभान सिंह और रामजन्म यादव के नेतृत्व में शोभा यात्रा को कार्यकर्ता गति प्रदान करेंगे। और सहादतगंज हनुमानगढ़ी पर देवेंद्र अग्रहरि, राम लोटन, जितेंद्र तिवारी, अरुण अग्रहरी, आदि कार्यकर्ता शोभायात्रा की व्यवस्था को अंतिम मूर्ति तक देखेंगे।