जलालपुर अंबेडकर नगर। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य की मौजूदगी में जलालपुर कोतवाली परिसर में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान भाजपा नेता मानिकचंद सोनी ने बताया कि होली के त्यौहार के दिन अक्सर पानी की समस्या होती है जिसकी उचित व्यवस्था की जानी चाहिए वही भाजपा नेता कृष्ण गोपाल कसौधन, केशव श्रीवास्तव ,रामकिशोर राजभर समेत तमाम लोगों ने विभिन्न मुद्दों पर सुझाव दिया और कहा कि होली में साफ सफाई, बिजली, पानी आदि कई समस्याएं हैं जिसकी व्यवस्था पूर्व में ही कर लेनी चाहिए जिससे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो । इस दौरान क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि मौजूदा समय में त्यौहार के साथ-साथ चुनाव आचार संहिता भी चल रहा है सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाये किसी भी दशा मे हुड़दंग नहीं होनी चाहिए अगर कोई किसी प्रकार की हुडदंगई या अराजकता उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा सोशलमीडिया से विशेष रूप से सतर्क रहे। तहसीलदार संतोष कुमार ने लोगों की मुद्दों का जवाब देते हुए कहा कि त्योहार से पूर्व सभी समस्याओं का एक टीम बनाकर निराकरण कर लिया जाएगा लेकिन सभी लोग आपसी भाईचारे व प्रेम सौहार्द के साथ समय से त्यौहार को मनाये जिससे किसी को परेशानी न हो। इस मौके पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ,अरुण सिंह, शत्रुघ्न सोनी, अश्विनी कुमार, मिसम रजा, इब्ने अली जाफरी, प्रधान लालू यादव ,नरेंद्र देव ,अरुण उपाध्याय, संदीप अग्रहरि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।