◆ अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, चौपाल में न पहुंचने वाले जिम्मेदार लोगों को दी नोटिस
बसखारी अंबेडकर नगर। शुक्रवार को विकासखंड बसखारी अंतर्गत ग्राम पंचायत एकडल्ला में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल ने जिले के अन्य आला अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की हकीकत की समीक्षा की। चौपाल समाप्ति के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक पर से मुख्यालय का भी निरीक्षण किया और वहां पर व्यवस्थाओं को देखकर कड़ी नाराजगी भी जताई। एकडल्ला में आयोजित ग्राम चौपाल में कई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के न पहुंचने पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल के नेतृत्व में एकडल्ला ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में विद्युत विभाग, जएनएम, राजस्व विभाग व जिला प्रोबेशन अधिकारी के न पहुंचने पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। सीडीओ ने तत्काल सभी लोगों को संबंधितों से नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। ग्राम चौपाल में सीडीओ समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने अपने समस्याएं भी बताई। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में मार्ग, आवास तथा शौचालय की मांग की। ग्राम पंचायत में 600 शौचालय के सापेक्ष 504 शौचालय निर्मित पाये गए। उन्होंने लाभार्थियों को पात्रता की श्रेणी मे आवास देने के लिए निर्देशित किया। तत्पश्चात सीडीओ ने ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की। सीडीओ ने ग्राम प्रधान राम आशीष से मनरेगा के कार्यों की जानकारी की तो मनरेगा का कार्य सुस्त पाया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि मनरेगा के लिए चार फाइल दी गई है। लेकिन फीडिंग न होने के चलते कार्य नहीं हो पा रहा है। जिस पर सीडीओ ने बीडीओ दिनेश राम पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनको हिदायत दी।सीडीओ ने चौपाल कार्यक्रम के बाद पूरी लाव लश्कर के साथ विकासखंड बसखारी के परिसर में पहुंच गये।और पूरे परिसर का बारीकी से एक-एक जगह पर निरीक्षण किया। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान परिसर में फैले गंदगी के साथ टूटी बाउंड्री वॉल होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ ,एडीओ पंचायत बृजेश सिंह को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने परिसर में मौजूद निष्प्रयोज्य भवनों को अनुमति लेकर ध्वस्तीकरण के लिए भी निर्देशित किया। ब्लॉक बाउंड्री वॉल के सड़क पर मौजूद दुकानों को नोटिस देकर हटवाने का निर्देश दिया। ब्लॉक को मॉडल ब्लॉक बनाने के लिए सीडीओ ने पहल करते हुए परिसर में स्थित खाली भूमि को पार्क के रूप में विकसित करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर डीडीओ सुनील कुमार, पीडी अनिल कुमार, डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।