Friday, April 4, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपिटाई का वीडियो वायरल मामले में मुकदमा पंजीकृत

पिटाई का वीडियो वायरल मामले में मुकदमा पंजीकृत


◆ दो को हिरासत में ले जांच में जुटी पुलिस


बसखारी अंबेडकर नगर। दो युवकों  की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर  मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है। वायरल वीडियो में पीटे जा रहे दोनों युवक बसखारी थाना क्षेत्र के रामडीह सराय गांव के बताए जा रहे हैं।और पीटने वाले लोग कटार गढ़ ग्राम सभा के बताए जा रहे हैं। वीडियो व विवाद रविवार आलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कटार गढ़ ग्राम  सभा के एक बाग में बच्चों के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच को मोटरसाइकिल पर बैठ कर देख रहे युवक सचिन निवासी रामडीह सराय व  मिट्टी ले जा रही एक टाली के मोटरसाइकिल में सटने को लेकर शुरू हुआ। साइड लगने को लेकर मोटरसाइकिल चालक व ट्रैक्टर चालक के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। जिसके बाद ट्रैक्टर चला रहे युवक के घर व गांव  के कई लोग आ गए और लात घुसो व बल्ले से सचिन की पिटाई करने लगे। इसी बीच क्रिकेट खेल रहा सचिन का छोटा भाई सौरभ भी अपने भाई के बचाव के लिए आ गया।जिसकी भी आरोपियों ने जमकर पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने घायल अवस्था में दोनों युवकों को बसखारी सीएससी पहुंचाया। जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं  पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जो कई अधिकारियों की संज्ञान में आ गया। वही वीडियो वायरल होने वा मामले के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद बसखारी पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।अन्य लोगों की वायरल वीडियो के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments