बसखारी अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र के एक गांव से मोहल्ले की किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई में 12 घंटे के भीतर किशोरी को बरामद कर लिया गया। वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला 5 मई का है, जब गांव निवासी एक किशोरी सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि मोहल्ले का ही युवक राना कुमार पुत्र परशुराम उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। किशोरी की मां जब जानकारी लेने आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी की मां ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता की मां ने बसखारी थाने में तहरीर देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ बहला-फुसलाकर अपहरण, गाली-गलौज और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस और परिजन दोनों किशोरी की तलाश में जुटे थे कि मंगलवार देर शाम बसखारी बस स्टॉप पर किशोरी और आरोपी बस पकड़ने की तैयारी में दिखाई दिए। परिजनों को देखकर आरोपी राना मौके से फरार हो गया, जबकि किशोरी को परिजन अपने साथ थाने लेकर पहुंचे।पुलिस ने किशोरी को अपनी सुरक्षा में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। बुधवार को उपनिरीक्षक कमलेश यादव ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी राना कुमार को चुंगी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण व बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया जाएगा।