जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस मोटरसाइकिल की टक्कर से हुई अधेड़ की मौत के मामले में पुलिस ने साले की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी दिनेश कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरे जीजा मंसाराम निवासी अशरफपुर भुवा थाना जलालपुर 21 फरवरी की शाम लगभग चार बजे अपने घर से पैदल मालीपुर मेरे घर आ रहे थे की जलालपुर मालीपुर रोड भदोही स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची थे कि तीव्र गति से आ रहे मोटरसाइकिल के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए जीजा को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये।जिन्हें घायल अवस्था में नगपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मोटरसाइकिल गाड़ी के नंबर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।