जलालपुर अम्बेडकर नगर। छेड़छाड़ व पाक्सो ऐक्ट से सम्बंधित मुकदमे में पीड़िता से सुलह का दबाव बनाने व गाली गलौज धमकी के मामलें में जलालपुर पुलिस पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र की एक गांव की महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि गांव के पप्पू पुत्र बाबूराम ने उस की नाबालिग पुत्री से छेड़ छाड़ किया था जिस का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मुकदमे में सुलह करने के लिए आरोपी लगातार दबाव बना रहा है और मना करनें पर गाली गलौज व धमकी देता है। शिकायत पर पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।