बीकापुर, अयोध्या। सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मौत हो जाने के मामले में हैदरगंज पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चला कर दुर्घटना करने का मुकदमा दर्ज किया है। अंबेडकर नगर जनपद के दहेमा भीटी निवासी रामविलास ने बताया कि उनका भाई सतोष कुमार सात मई को शाम करीब छह बजे बाइक से कूरेभार सुल्तानपुर जा रहा था। हैदरगंज थाना क्षेत्र के भोपाडुहिया के पास जैसे ही पहुंचा, पिकअप चालक ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में उनका भाई संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत में सुधार न होने पर चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में उपचार के दौरान 8 मई को उनके भाई संतोष की मौत हो गई। हैदरगंज थाना अध्यक्ष विवेक राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।