जलालपुर अंबेडकर नगर। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के गांव मालीपुर निवासिनी लक्ष्मी सिंह ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी शादी 7 जून 2017 को दुर्गेश कुमार सिंह निवासी जयचंदपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था, पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार उपहार स्वरूप आठ लख रुपए घड़ी अंगूठी चेन टीवी फ्रिज आदि दिए। मैं शादी में ही विदा होकर गई परंतु वह लोग दान दहेज से खुश नहीं थे और पांच लाख रुपए की अतिरिक्त मांग करने लगे।मांग पूरी न होने पर आए दिन मारपीट और गाली गलौज करते रहे।विवाहोपरांत एक तीन वर्ष की बच्ची भी है। तत्पश्चात दूसरी बार जब मैं गर्भवती हुई तो इन लोगों द्वारा एक निजी चिकित्सालय में ले जाकर गर्भपात करवा दिया। जब इसकी शिकायत मैंने अपने मायके वालों से की तो पति दुर्गेश कुमार,ससुर दिलीप कुमार,सास राधा सिंह,जेठ संदीप,जेठानी सीमा जेठानी ने अपने मामा राजेश कुमार निवासी गोल्हन पारा थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर के साथ मिलकर एक राय होकर क्रूरता की सभी हदों को पार करते हुए दहेज की मांग को लेकर बुरी तरह से मारपीट की और सभी जेवरात,कपड़े आदि छीन लिए तथा धमकी देते हुए कहा कि अगर बिना पांच लाख लिए वापस आई तो तुम्हें जान से मार डालेंगे।
मालीपुर पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर इन सभी के खिलाफ 498 ए,323,504,506, 313, 406, दहेज अधिनियम 3 व 4 समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।