जलालपुर अंबेडकर नगर। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रथा, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बैरागल का है। पीड़िता गीता पांडे ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव निवासी धीरज पांडे पुत्र श्याम सुंदर पांडे के साथ वर्ष 2015 में धूमधाम से शादी हुई जिसमें हमारे पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार 5 लाख रुपये नगद तथा जेवर व अन्य सामान दिए थे। लेकिन 29 मार्च 2023 को पति धीरज पांडे, ससुर श्याम सुंदर पांडे, सास गायत्री पांडे, ननद नीतू पांडे ने कम दहेज को लेकर मेरे साथ मारपीट किए और 10लाख रुपए व कार की मांग कर रहे हैं । प्रार्थिनी ने कहा कि मेरे पिता गरीब हैं इतना धन देने में असमर्थ है जिससे विपक्षियों ने भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिए और जान से मारने की धमकी दी। इससे पूर्व दो दिन तक बिना खाना खाए पिए रही और निर्वस्त्र अवस्था में घर से बाहर करके मारते पीटते रहे और उन लोगों ने कहा कि तुम्हारे पिता जब कार व पैसा दे देंगे तब तुमको रहने देंगे नहीं तो घर में रहने की आवश्यकता नहीं है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज अधिनियम मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।