Thursday, May 29, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याव्यापार बंधु बैठक संपन्न: जाम, जलभराव, पार्किंग और औद्योगिक विकास पर हुई...

व्यापार बंधु बैठक संपन्न: जाम, जलभराव, पार्किंग और औद्योगिक विकास पर हुई चर्चा


अयोध्या कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर की व्यापारिक, भौतिक एवं बुनियादी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की गई तथा व्यापारियों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात पिछली बैठक की कार्यवाही और अनुपालन रिपोर्ट की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान व्यापार मंडल द्वारा नगर निगम और अयोध्या विकास प्राधिकरण में भवन नक्शा पास कराने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र, गोशाईगंज नगर पंचायत क्षेत्र में खराब कैमरों और स्ट्रीट लाइट, गली इंटरलॉकिंग के नवीनीकरण, और रामपथ पर रिकाबगंज से बेनीगंज तक जलभराव से निजात दिलाने हेतु ठोस कार्य योजना जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गए। इसी क्रम में 35 स्थानों पर सार्वजनिक यूरीनल के निर्माण एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

बैठक में नगर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम, सीवर लाइन की सफाई, तथा मानसून से पहले तात्कालिक व्यवस्था दुरुस्त करने जैसे विषयों पर भी व्यापार मंडल ने गंभीर चिंता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि समस्त बिंदुओं पर तेजी से कार्य होगा और व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एमएसएमई विभाग की नई योजना की भी जानकारी दी, जिसके तहत व्यापारिक संगठनों के सहयोग से भूमि क्रय कर निजी औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना है। यह योजना रियल एस्टेट की तर्ज पर औद्योगिक ढांचा तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना को बढ़ावा देने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट दी गई है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), सीओ सिटी, डिप्टी कमिश्नर, राज्य कर सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। व्यापार प्रतिनिधियों में चंद्र प्रकाश गुप्ता, अतुल कुमार सिंह, विजय गुप्ता, मो. उमर, अरुण कुमार गुप्ता सहित अनेक व्यापारी नेता शामिल रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments