अंबेडकर नगर। रोडवेज परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बस बिना चालक के ही चालू होकर आगे चल पड़ी। जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक बस उपरिगामी सेतु से टकराकर बंद हो गई । हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आनन फानन में क्रेन की सहायता से बस को वहां से हटाया गया। रविवार की सुबह लगभग 11 बजे की है। अकबरपुर बस अड्डे के परिसर में परिवहन निगम की बस खड़ी हुई थी, बताया जाता है कि बस में न तो कोई यात्री था ना ही चालाक था। बस अचानक स्टार्ट होकर सामने ओवर ब्रिज की दीवार से टकरा गई। गनीमत यह रही कि उस वक्त वहां कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस स्टेशन के बगल से रेलवे क्रासिंग तक जाती है। उस रास्ते से बड़ी संख्या में लोग आते जाते हैं। लोगों का कहना है कि जिस वक्त यह घटना हुई उसे वक्त सड़क खाली था। ए आर एम शिवी राम ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से बस अचानक चालू हो गई गनीमत यह रही कोई बड़ी घटना नहीं हुई।