जलालपुर अम्बेडकरनगर। जलालपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अरई में मनरेगा के तहत खुदाई हेतु प्रस्तावित तालाब को प्रधान की न जानकारी में मंगलवार की रात दबंगो ने जेसीबी द्वारा खोद कर सरकारी कार्य मे समस्या पैदा कर दिया है। ग्राम प्रधान आशा त्यागी ने उपजिलाधिकारी जलालपुर समेत अन्य अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। प्रधान ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत में तालाब उत्तरी कोलहुवा मनरेगा योजना के तहत प्रस्तावित है, जिस की खुदाई का कार्य भी जारी था लेकिन निकट से बह रही नहर कट जाने से इस मे पानी भर गया था और काम रुक गया। इसी बीच गांव के रमेश यादव,पिंटू आदि ने रात में जेसीबी से तालाब की खुदाई शुरू कर दी जिस की सूचना 112 पर सूचना के बाद काम रुक तो गया लेकिन विपक्षी पुनः खुदाई करने की जुगत में है। ग्राम प्रधान ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में व्यवधान पहुंचाने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।