हत्या या आत्महत्या? पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, हर बिंदु पर जांच में जुटी पुलिस
अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के भियूरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बुधवार की तड़के दो युवकों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। एक युवक का शव स्कूल परिसर में पेड़ से झूलता मिला, जबकि दूसरे का शव जमीन पर पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने गांव में आई बारात और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर शवों की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है।
पुलिस को मौके पर एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी मिली है, जिसे कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है। शवों के मिलने को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे आत्महत्या से जोड़कर देख रहे हैं।
थाना प्रभारी सुनील पाण्डेय ने बताया कि हर संभावित कोण से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाल रही है ताकि शवों की शिनाख्त की जा सके।