अंबेडकर नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन के तहत गरीब मुसलमानों और महिलाओं के हित में चलाई जा रही जागरूकता मुहिम के अंतर्गत बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित लोहिया भवन में अल्पसंख्यक प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद, और अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलेश मिश्रा ने कहा कि वक्फ की शुरुआत 1185 में हुई थी और इसके नाम पर कई वर्षों तक गरीब मुसलमानों का शोषण हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2013 में कांग्रेस सरकार द्वारा संशोधित वक्फ कानून ने वक्फ बोर्ड को असीमित अधिकार दे दिए, जिससे आम मुसलमानों की संपत्ति भी वक्फ घोषित कर ली जाती थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संशोधन बिल गरीब मुसलमानों, विशेषकर महिलाओं को अधिकार और संरक्षण देगा।
उन्होंने वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग का हवाला देते हुए कहा कि कुछ अधिकारी 100-50 रुपये की लीज पर होटल बनवा कर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। उन्होंने हैदराबाद में अकबरुद्दीन ओवैसी पर भी वक्फ संपत्तियों के अनुचित उपयोग का आरोप लगाया। मिश्रा ने कहा कि यह बिल मुस्लिम समाज के उत्थान का माध्यम बनेगा और समाज को कांग्रेस व सपा जैसी पार्टियों की गुमराह करने वाली नीतियों से बचाएगा।
विशिष्ट अतिथि हैदर अब्बास चांद ने कहा कि वक्फ सुधार से मुस्लिम समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि पहले वक्फ कमेटी के 5 लाख लोगों ने 1.25 करोड़ मुस्लिमों के लिए कोई काम नहीं किया, न अस्पताल बनवाए, न कॉलेज। अब यह बिल गरीब मुसलमानों के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि यह बिल गरीब मुस्लिम परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुधारने वाला है और इसकी जानकारी हर अल्पसंख्यक परिवार तक पहुंचनी चाहिए।
कार्यक्रम का संयोजन जिला उपाध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने किया तथा संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जावेद मलिक और जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव ने किया।
इस अवसर पर विधायक धर्म राज निषाद, एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, कपिल देव वर्मा, ज्ञान सागर सिंह, रमा शंकर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू, संजू देवी, ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, प्रतिनिधि आनंद वर्मा, ओमकार गुप्ता, डॉ. राना रणधीर सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, डॉ. रजनीश सिंह, विमलेंद्र प्रताप सिंह, सैयद इरफान अशरफ, हाजी महमूद, प्रदीप गुप्ता शंकर, प्रेम लता भारती समेत सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।