अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती से तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पार्टी कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी सौंप गई।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया की महानगर के 56 शक्ति केंद्रों पर प्रातः 8 बजे से प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना के साथ योजनाओं के लाभार्थियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।छोटी देवकाली मंदिर पर 108 कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने के लिए हवन पूजन किया जाएगा। 10 बजे से पार्टी कार्यालय सहादतगंज पर श्रमिकों पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं जन प्रतिनिधि वर्चुअल रूप में प्रधानमंत्री का भाषण सुनेंगे।
इससे पूर्व नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव का कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में बालकृष्ण वैश्य, रवि सोनकर, तिलक राम मौर्य, रणधीर सिंह, शैलेंद्र कोरी, विशाल सिंह बाबा, रवि शर्मा आदि प्रमुख थे।
जिला पंचायत प्रतिनिधि रोहित सिंह ने माला बुके देकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अवधेश वर्मा ने रामनमी पहनाकर, भाजपा की जिला शोध प्रमुख अवध क्षेत्र मधु पाठक ने पुष्प गुछ देकर और मिठाई खिलाकर महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव एवं जिला अध्यक्ष संजीव सिंह का स्वागत किया। और सभी कार्यकर्ता उनके उज्जवल कार्यकाल के लिए ढेर सारी बधाई दी।
बैठक में शक्ति सिंह, आलोक सिंह रोहित, प्रतीक श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, रामकुमार सिंह राजू, दिव्य प्रकाश तिवारी, वासुदेव मौर्य, आसिफ अंसारी, विजेंद्र जायसवाल, सूरज सोनकर, रिंकू सिंह, पार्षद विजेंद्र सिंह, अनिल सिंह महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष आशा गौड़, अशोक द्विवेदी, रीना द्विवेदी, लक्ष्मी सिंह, शकुंतला गौतम, सीता सिंह, अनीता सिंह, अमल गुप्ता, हरभजन गौड़, बाबूराम संजय निषाद , अंशुमान मित्रा, आरिफ अंसारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।