Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामिल्कीपुर व बीकापुर में हुआ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

मिल्कीपुर व बीकापुर में हुआ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

Ayodhya Samachar


अयोध्या। विधानसभा मिल्कीपुर के डीली गिरधर तथा बीकापुर विधानसभा के प्रभात नगर में हवन पूजन व वैदिक मंत्रोचार के मध्य लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मिल्कीपुर चुनाव कार्यालय में विधान सभा प्रभारी गोकरन द्विवेदी तथा संयोजक जर्नादन मौर्या तथा बीकापुर कार्यालय में विधान सभा प्रभारी सोमनाथ वर्मा व संयोजक रामकृष्ण तिवारी ने हवन-पूजन किया। कार्यालय के उद्घाटन के बाद विधानसभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान लोकसभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, व सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह मौजूद थे।

मिल्कीपुर कार्यालय उद्घाटन के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा सभी वर्गों को समाहित कर सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का निमार्ण किया गया है। सरकार द्वारा  अन्त्योदय की  परिकल्पना को साकार करते हुए समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया गया है। बेहतर परिवाहन की सुविधाओं के साथ ग्रामीणांचलों को शहरों से जोड़ा गया है। जिससे व्यापार के नए अवसर सुलभ हुए हैं।

पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा सरकार द्वारा सर्वांगीण, सर्वसमावेशी विकास की नीतियों से जनता में उत्साह माहौल है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा पदाधिकारी बूथ स्तर के कार्यकताओं से लगातार सम्पर्क में रहें। कमजोर बूथों पर सर्वाधिक ध्यान देनें की आवश्यकता है। पिछली बार से 10 प्रतिशत अधिक मतों से विजय के लक्ष्य पर हम सभी को कार्य करना है।

बीकापुर विधान सभा कार्यालय उद्घाटन के दौरान विधायक अमित सिंह चौहान ने कहा कि रामनगरी विश्व पर्यटन के केन्द्र में स्थापित हो गई है। हर कोई अयोध्या आना चाहता है। सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने की लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

मिल्कीपुर में उद्घाटन के दौरान राधेश्याम त्यागी, अशोक मिश्र, शीतला बाजपेई, अजीत मौर्य, देवेंन्द्र मणि त्रिपाठी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय रावत, महेंन्द्र चौरसिया, लाल चंद्र चौरसिया सियाराम रावत, गंगा दीन रावत बीकापुर कार्यालय उद्घाटन में पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, अभिषेक सिंह, बीकापुर विधान सभा के सह संयोजक इं. रणवीर सिंह, मुकेश कुमार पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, इंद्रभान सिंह, चंद्रभान सिंह, महेश पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


बारून बाजार में सांसद का हुआ जोरदार स्वागत


मिल्कीपुर चुनाव कार्यालय उद्घाटन से लौटते समय नवल जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, तथा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा के नेतृत्व में बारून बाजार में सांसद लल्लू सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें 51 किलो की माला पहना कर उनका अभिनंदन किया गया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments