अयोध्या । नगर निगम चुनाव महापौर की सीट महिला होने के बाद महीनों से प्रचार प्रसार कर रहे उम्मीदवारों ने आरक्षण सूची जारी होते ही पोस्टरों में अपना कद घटाते हुए अपनी पत्नियों की फ़ोटो लगाकर दावेदारी की कोशिशे तेज कर दिया है। बीजेपी नेता शरद पाठक बाबा ने अपनी पत्नी अनीता पाठक की मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकालीं।
जन आशीर्वाद यात्रा शंकरगढ़ बाजार से निकलकर नाका मकबरा पुष्पराज होते हुए टेढ़ी बाजार से लौटा शंकरगढ़ बाजार पर समाप्त हुई। जन आशीर्वाद यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बीजेपी नेता शरद पाठक बाबा ने बताया कि अयोध्या नगर निगम से महापौर हेतु हमारी धर्मपत्नी ने बीजेपी से टिकट मांगा है।
अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत आने वाले निवासियों से जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर के जनता का समर्थन हासिल करने का प्रयास किया जिसमे हमारी यात्रा पूर्णता सफल रहा। उन्होंने कहा कि हम लोग लगभग 15 से 20 वर्षों से अयोध्या के जिले की जनता साथ जुड़े हुए हैं। इसका परिणाम आज हमको देखने को मिला। बताया गया कि उम्मीदवार आरक्षण सूची का ही इंतजार कर रहे थे। जिससे उनकी दावेदारी तय हो सके। बीजेपी से टिकट हासिल करने की लंबी लिस्ट है।