◆ मामले में शिकायत सीएमओ व डीएम से जांच शुरू, आर्थो सेंटर के संचालक ने आरोपों को किया खारिज
अयोध्या। सिविल लाइन के एक निजी आर्थो सेंटर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए भाजपा जिला शोध प्रमुख मधु पाठक ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी से लिखित शिकायत की है। आरोप है कि ऑपरेशन के नाम पर ढाई लाख रुपये खर्च कराने के बावजूद उनके पैर में डाली गई प्लेट कुछ महीनों में ही टूट गई।
मधु पाठक के अनुसार, 4 अप्रैल 2024 को स्कूटी से टक्कर लगने पर उनके दाएं पैर की हड्डी टूट गई थी। इसके बाद उन्हें सिविल लाइन स्थित एक आर्थो सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां 14 नवंबर को ऑपरेशन कर प्लेट डाली गई। लेकिन चार महीने में ही वह प्लेट टूट गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सात महीने इलाज चला और कुल मिलाकर करीब तीन लाख रुपये खर्च हो चुके थे, लेकिन आराम नहीं मिला। अंततः उन्हें लखनऊ के एक निजी अस्पताल में फिर से ऑपरेशन कराना पड़ा, जहां पैर में रॉड डाली गई।
उधर, अवध आर्थो सेंटर के डॉ. अब्दुस सलाम ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि मरीज ने चिकित्सकीय निर्देशों का पालन नहीं किया। गिरने की वजह से प्लेट टूटी और उन्हें विशेष जूता पहनने की सलाह दी गई थी, जिसे उन्होंने नहीं माना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बनियान ने बताया कि शिकायत मिली है, मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।