Saturday, May 24, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरझूठ और धोखे की सरकार चला रही है भाजपा - श्यामलाल पाल

झूठ और धोखे की सरकार चला रही है भाजपा – श्यामलाल पाल

अम्बेडकर नगर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार झूठ और ढोंग पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ दिखावा करती है और जनता को झांसे में लेकर अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती है, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है। सपा प्रदेश अध्यक्ष राजेसुल्तानपुर में एक निजी कार्यक्रम में जाते समय सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थे।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ने यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को दिए गए आरक्षण अधिकार को अंदरखाने खत्म करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की 69 हजार भर्तियों में पीड़ित अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रिया में लगभग 19 हजार नौकरियों में धोखा हुआ है और अदालत के आदेश के बावजूद योग्य अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया गया। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी पुनः परीक्षण नहीं कराया गया, बल्कि सरकार ने मामले को सुप्रीम कोर्ट भेज दिया ताकि उसकी “चोरी” पकड़ी न जा सके। श्यामलाल पाल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इलाहाबाद में शिक्षा विभाग की लगभग पांच हजार फाइलें जला दी गई हैं, जिससे सच्चाई बाहर न आ सके। वे शनिवार को , जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। इस दौरान वहां सपा सांसद लाल जी वर्मा, अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर, विधायक टांडा राम मूर्ति वर्मा, विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त, सपा जिला अध्यक्ष जंगबहादुर यादव, मनोज यादव, सोमनाथ, कपूर चंद्र बर्मा, राम शकल यादव, महेंद्र यादव,  सहित बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments