अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अविनाश सिंह के पहल के तहत जनपद में आगामी 22 अगस्त को एक बृहद ऋण मेले का आयोजन हवाई पट्टी पर किया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय में बैठक आयोजित किया गया।भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक ऋण योजनाओं में लाभ प्राप्त लाभार्थियों/ इच्छुक पात्र व्यक्तियों के लिए जनपद में मेले का आयोजन किया जाएगा। इस ऋण मेले में जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, विभाग के अधिकारियों एवं जनपद के समस्त बैंकर्स के साथ ही साथ बैंक के क्षेत्रीय अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त लाभार्थियों /इच्छुक पात्र व्यक्तियों को मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथियों के माध्यम डेमो चेक प्रमाण-पत्र, टूलकिट आदि का वितरण कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त लाभार्थियों/इच्छुक पात्र व्यक्तियों को जनपद में लगभग 100 करोड़ से अधिक ऋण वितरण कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस ऋण वितरण का कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना तथा बेरोजगार नवयुवकों को अधिक से अधिक रोजगार का अवसर मुहैया किया जाना है।इसके सफल आयोजन से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने में बल मिलेगा। जनपद में समस्त लाभार्थीगण उद्यमियों / व्यापारियों एवं निवेशक से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की बात कही गई है।