Thursday, May 15, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याभवदीय पब्लिक स्कूल ने फिर दिखाया दम, बोर्ड परीक्षा में 25 से...

भवदीय पब्लिक स्कूल ने फिर दिखाया दम, बोर्ड परीक्षा में 25 से अधिक छात्रों ने प्राप्त किए 90% से अधिक अंक


इंटर में अभिषेक यादव ने 96%, व हाईस्कूल परीक्षा में श्रेयांश मिश्रा को मिले 98% अंक


अयोध्या। भवदीय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 12वीं और 10वीं के परिणामों में छात्रों ने उल्लेखनीय अंक अर्जित किए और जिले के शैक्षणिक मानचित्र पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

विद्यालय की निदेशिका डॉ. रेनू वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय से अभिषेक यादव ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आदर्श कुमार यादव 90 प्रतिशत के साथ द्वितीय और अनुराग वर्मासुहानी जायसवाल ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान साझा किया।

वाणिज्य संकाय में संध्या मौर्य ने 93 प्रतिशत अंक अर्जित किए, वहीं अपूर्वा गोस्वामी को 91 प्रतिशत और आयुषमान मिश्रा को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
मानविकी संकाय में तृप्ति गिरि ने 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आदित्य राज पटेल ने 94 प्रतिशत, अंशिका श्रीवास्तव 93 प्रतिशत, श्रेया दूबे 92 प्रतिशत तथा आयुष वर्मा 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कक्षा 10वीं में श्रेयांश मिश्रा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। दिव्यांश पाण्डेय ने 97 प्रतिशत, अंश मौर्या, पृथ्वीराज कमल, अंतिश पाण्डेय, प्रांजल यादव, आकृति वर्मा, परी आस्था भटनागर, राजवर्धन आदि विद्यार्थियों ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। कुल मिलाकर 25 से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवांवित किया।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मिठाई वितरण कर सफलता का जश्न मनाया गया।

विद्यालय प्रबंधक डॉ. अवधेश कुमार वर्मा एवं अध्यक्ष पी.एन. वर्मा ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया। उन्होंने बताया कि भवदीय पब्लिक स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि खेल, स्पोकन इंग्लिश, कम्प्यूटर स्किल्स, पर्सनल डेवलपमेंट एवं लीडरशिप ट्रेनिंग के माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास पर भी बल देता है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments