◆ इंटर में अभिषेकयादवने 96%, व हाईस्कूल परीक्षा में श्रेयांशमिश्राको मिले 98% अंक
अयोध्या। भवदीय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 12वीं और 10वीं के परिणामों में छात्रों ने उल्लेखनीय अंक अर्जित किए और जिले के शैक्षणिक मानचित्र पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
विद्यालय की निदेशिका डॉ. रेनूवर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय से अभिषेकयादव ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आदर्शकुमारयादव 90 प्रतिशत के साथ द्वितीय और अनुरागवर्मा व सुहानीजायसवाल ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान साझा किया।
वाणिज्यसंकाय में संध्यामौर्य ने 93 प्रतिशत अंक अर्जित किए, वहीं अपूर्वागोस्वामी को 91 प्रतिशत और आयुषमानमिश्रा को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। मानविकीसंकाय में तृप्तिगिरि ने 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आदित्यराजपटेल ने 94 प्रतिशत, अंशिकाश्रीवास्तव 93 प्रतिशत, श्रेयादूबे 92 प्रतिशत तथा आयुषवर्मा 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कक्षा 10वीं में श्रेयांशमिश्रा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। दिव्यांशपाण्डेय ने 97 प्रतिशत, अंशमौर्या, पृथ्वीराजकमल, अंतिशपाण्डेय, प्रांजलयादव, आकृतिवर्मा, परीआस्थाभटनागर, राजवर्धन आदि विद्यार्थियों ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। कुल मिलाकर 25 से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवांवित किया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का माल्यार्पणकरअभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मिठाई वितरण कर सफलता का जश्न मनाया गया।
विद्यालय प्रबंधक डॉ. अवधेशकुमारवर्मा एवं अध्यक्ष पी.एन. वर्मा ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया। उन्होंने बताया कि भवदीय पब्लिक स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि खेल, स्पोकनइंग्लिश, कम्प्यूटरस्किल्स, पर्सनलडेवलपमेंट एवं लीडरशिपट्रेनिंग के माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास पर भी बल देता है।