अयोध्या। चौदह कोसी परिक्रमा के दौरान विभिन्न संगठनों व व्यक्तियों के द्वारा भंडारे व सहायता शिविर को आयोजन किया गया। तारापुर रजौली में निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने भंडारे का आयोजन किया। सुबह 7 बजे भंडारे की शुरूवात हुई। संतोष निषाद ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निषाद समाज की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया है। 14 कोसी परिक्रमा में आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत अभिनंदन वंदन करते हैं। और सभी को परिक्रमा की बधाई देते है। शासन प्रशासन की बहुत ही अच्छी व्यवस्था इस परिक्रमा में रही है मैं सभी शासन प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं।
अयोध्या के धारा रोड स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस के पास अग्रवाल सभा की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। परिक्रमा करने आए हुए श्रद्धालुओं की सेवा की गई। अग्रवाल सभा के महामंत्री ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि विगत 8 वर्षों से अग्रवाल सभा की तरफ से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। भंडारा सुबह 10ः00 बजे से आरम्भ हुआ है। और हरि इच्छा तक ये भंडारा चलता रहेगा। इस बार 14 कोसी परिक्रमा में काफी उत्साह देखने को मिला है और प्रशासन ने भी अच्छे इंतजाम किए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।
अयोध्या धाम के रामघाट स्थित परिक्रमा मार्ग पर श्री सेवा संस्थान की तरफ से निशुल्क दवा, चाय वितरण व विश्राम स्थल केंद्र का आयोजन किया गया। परिक्रमा में आए हुए हजारों श्रद्धालुओं को निशुल्क दवा वितरण किया गया। परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं की सेवा कार्य किया गया। श्री सेवा संस्थान के अध्यक्ष आशुतोषानंद त्रिपाठी व महामंत्री शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि विगत कई वर्षों से श्री सेवा संस्थान समाज सेवा का कार्य कर रही है। 14 कोसी परिक्रमा में श्री सेवा संस्थान ने दवा वितरण व विश्राम स्थल का आयोजन किया था।
समाजसेवी राजीव मदान ने भी 14 कोसी परिक्रमा में भंडारे का आयोजन किया। परिक्रमा करने आये हुए सभी श्रद्धालुओं कि सेवा किया। 14 कोसी परिक्रमा मे राजघाट स्थित साई मंदिर के पास हलवा चाय बिस्कुट का वितरण किया गया। सुबह से ही परिक्रमा करने आए हुए श्रद्धालुओं की समाज सेवी राजीव मदान ने सेवा की और सभी परिक्रमा करने आए हुए श्रद्धालुओं को बधाई दिया।