Home News भदरसा गैंग रेप प्रकरण – आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगा...

भदरसा गैंग रेप प्रकरण – आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगा अभविप ने फूंका सांसद अवधेश प्रसाद का पुतला

0
17

◆ गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट गेट तक किया पैदल मार्च, गेट पर की जमकर नारेबाजी


अयोध्या। भदरसा की गैंग रेप मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्ट्रेट गेट पर  प्रर्दशन कर सांसद अवधेश प्रसाद का पुतला दहन किया। जिलाधिकारी को सम्बोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।

अभविप के कार्यकर्ता प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेई के नेतृत्व में गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते पहुंचे। यहां कलेक्ट्रेट गेट पर कार्यकताओं ने जमकर नारे बाजी की। सांसद अवधेश प्रसाद पर आरोपी मुईद खान का संरक्षण करने तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा 30 घंटे तक एफआईआर न दर्ज करने तथा मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया।

प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेई ने कहा कि अयोध्या देश का हृदय है ऐसे स्थान पर मानवता को शर्मशार करने वाली घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। शुक्रवार को  अभाविप प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। लंबे समय से अत्याचार का शिकार हो रहे परिवार की बेबशता मन को बेहद आहत करती है। प्रशासन को ऐसे कुकृतय पर कठोर कार्यवाई के साथ एक मिशाल प्रस्तुत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जाएं।

विभाग सयोंजक शशांक सिंह विद्यार्थी ने कहा प्रकरण में भदरसा चौकी इंचार्ज व स्थानीय थानाध्यक्ष को 30 घंटे तक एफआईआर दर्ज न करने व लंबे समय तक दोषियों को संरक्षण देने के आरोप में तत्काल निलंबित किया जाए। मुईद खान की अवैध संपति को तत्काल प्रभाव से बुलडोजर चलाकर समाप्त किया जाए।

 प्रदर्शन में रोहित सिंह, बृजेश वर्मा, कर्मवीर सिंह, अभय सिंह, अवनेंद्र सिंह, अंकुर सिंह पुष्कर मिश्रा ,अश्वनी पांडेय, ऋषभ गुप्ता, नवीन आज़ाद दुबे, शिवम मिश्रा, मानवेंद्र प्रताप सिंह, किशन सिंह ,महेश पांडेय, प्रियांशु तिवारी, रितिक सिंह, मोहित साहू, आयुष सिंह, कुंदन, प्रखर सिंह, यश पांडेय, आदित्य सिंह, उत्कर्ष पांडेय, सिद्धार्थ तिवारी, सुमित शुक्ला, रत्नेश सिंह दुर्गेश तिवारी, आदर्श चतुर्वेदी, अनुराग शुक्ला, आकाश रंजन, रचित मिश्रा, हर्षित पांडे, अंकित भारतीय, शशांक विद्यार्थी, राजवर्धन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here