अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. द्वारा अयोध्या में विभिन्न सौंदर्यीकरण एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों के जीर्णोद्धार हेतु कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय में आहूत की गयी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय, नगर आयुक्त व सीईओ तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद संतोष कुमार शर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने कहा कि अयोध्या में सौंदर्यीकरण कार्य मानक के अनुरूप शीघ्रता से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि जिन कार्यो में किसी भी प्रकार की बाधा आ रही है तो उससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर उनका निस्तारण करवाये। प्रत्येक स्तर पर सौंदर्यीकरण एवं अन्य कार्यो की नियमित समीक्षा भी हों। मण्डलायुक्त ने अयोध्या-अम्बेडकर नगर, अयोध्या-सुल्तानपुर, अयोध्या-लखनऊ, अयोध्या-गोरखपुर, अयोध्या-गोंडा व अयोध्या-रायबरेली पर बनाये जा रहे गेट, कॉम्प्लेक्स व बाउण्ड्रीवाल के कार्यो की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना है इस हेतु अधिक मैनपावर के साथ कार्यो को तीव्र गति से कराया जाय। उन्होंने शहर में स्थित प्राचीन गेटों के जीर्णोद्धार के कार्यो के प्रगति की समीक्षा की और कहा कि कार्यो में जो भी बाधायें आ रही हो उनका संयुक्त टीम के माध्यम से निस्तारण करते हुए कार्यो को पूर्ण कराये तथा इन गेटों को आकर्षक लाइटों के माध्यम से सजाया भी जाए। इस दौरान अधिकारियों द्वारा मणि पर्वत के सौंदर्यीकरण आदि के कार्यो के सम्बंध में भी चर्चा की गई और कहा कि मणि पर्वत व उसके आसपास का क्षेत्र एएसआई द्वारा अनुरक्षित है इसलिए एएसआई के मानकों के अनुसार इसके सौंदर्यीकरण हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य को किया जाय।
मण्डलायुक्त ने इस दौरान यूपीपीसीएल द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यो यथा-पंचकोसी परिक्रमा मार्ग व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थलों के निर्माण कार्य, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित आश्रमों व पर्यटन स्थलों (कुण्डों) के निर्माण कार्यो,साकेत सदन के जीर्णोद्धार हेतु कराये जा रहे कार्यो सहित अन्य कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीपीसीएल द्वारा कराये जा रहे कार्यो के प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया गया।