जलालपुर अम्बेडकर नगर। बार एसोसिएशन का चुनाव तिथि घोषित होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है और प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे को पक्की करने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिए हैं । आगामी 18 जुलाई को जलालपुर बार एसोसिएशन की होने वाली चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्रों की बिक्री व दाखिला का कार्य शुरू हो गया जो बुधवार तक चलेगा। नामांकन पत्रों की बिक्री के पहले दिन आठ लोगों ने पर्चा खरीद कर दाखिल किया। अध्यक्ष पद हेतु कृपा शंकर मौर्य, घनश्याम शर्मा, अशोक कुमार उपाध्याय उपाध्यक्ष पद हेतु रविंद्र कुमार मिश्रा, रामजतन वर्मा ,महेंद्र यादव मंत्री पद हेतु जगदीश चंद्र यादव तथा संयुक्त मंत्री पद हेतु चंद्र विजय राव ने पर्चा खरीद कर दाखिल किया। जबकि ऑडीटर व कोषाध्यक्ष पद के लिए एक भी पर्चे की बिक्री नहीं हुई। चुनाव अधिकारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की बिक्री व दाखिला का अंतिम दिन है और नामांकन पत्रों की जांच व वापसी 11 तारीख को होगी।