अयोध्या। राजघाट बंधा स्थित बाबा अभिराम दास वेद वेदांत शिक्षण प्रशिक्षण विद्यापीठम का शुभारंभ सोम यज्ञ के द्वारा शुरू होने जा रहा है। जिसकी शुरुवात शिक्षण प्रशिक्षण विद्यापीठम केंद्र के व्यवस्थापक महन्त धर्मदास औऱ वेद विद्वानों व संतो महंतों के बीच होगा। इस आयोजन में पूरे देश के 50 वेद विद्वान औऱ 70 वेद-विद्वान यज्ञ में अयोध्या के शामिल होंगे। जो 30 अप्रैल से 6 मई तक चलेगा।
इस सोम यज्ञ के लिए उत्तर वैदीं, हावीर धाम मंडप, सदो मंडप, प्राकृत शाला, पत्नी शाला, अगनिक मंडप, श्रवमित्र शाला यज्ञशाला बनाई गई। इस यज्ञशाला में सोम यज्ञ की पूर्णाहुति वेद विद्वानों के द्वारा डाली जाएगी। महंत धर्म दास ने कहा कि सोम यज्ञ का कल 12 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इस विद्यालय स्थान से वेद और सनातन संस्कृत का प्रचार प्रसार शुरू होगा। वही कहा कि कल से इस विद्यालय में शिक्षण प्रशिक्षण की पढ़ाई शुरू हो जाएगी औऱ सालों साल चलेगी।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी जी को आमंत्रित किया गया था लेकिन चुनाव की व्यवस्था के वजह नहीं आ रहे।बताते चलें कि बाबा अभिराम दास वेद वेदांत शिक्षण प्रशिक्षण विद्यापीठम केंद्र अयोध्या के राजघाट से आगे स्थित बाटी वाले बाबा के स्थान से पहले सरयू तट के पास है, जंहा पर पिछले वर्ष से लगातार सीताराम नाम का यज्ञ अनवरत चल रहा है। इसी स्थान पर अब सोमयज्ञ का आयोजन भी महन्त धर्मदास द्वारा आयोजित किया जा रहा है।