◆ श्रद्धालुओं व अयोध्यावासियों को मिलेगी बेहतर इलाज की व्यवस्था
◆ सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि पर निर्माण का अयोध्या विधायक ने दिया था प्रस्ताव
अयोध्या। अयोध्या में जल्द 300 बेड के सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का निर्माण होगा। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल बनने से अयोध्या में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसकी सुविधा मिल सकेगी। रीडगंज रामपथ पर सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि पर इसका निर्माण होगा। रामपथ पर स्थित होने के कारण यहां पहुंचना काफी सुगमता पूर्ण है। अयोध्या में सरकारी अस्पतालों में जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, श्रीराम चिकित्सालय तथा राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
भूमि हस्तांतरण को मिली मंजूरी

सितम्बर महीने में जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों संग सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस जमीन को हास्पिटल निर्माण के लिए उपयुक्त माना था। सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल बनाने के लिए भूमि हस्तांतरित करने के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया था। जिलाधिकारी ने निशुल्क भूमि हस्तांतरित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।
12 हजार 798 वर्ग मीटर भूमि होगी हस्तांतरित
रीडगंज स्थित सीतापुर आई हास्पिटल काफी दिनों से बंद है। जिसके इसकी इमारत जर्जर हो चुकी है। राम पथ के दोनों ओर इस हास्पिटल की जमीन है। कुल 12 हजार 798 वर्ग मीटर भूमि हस्तांतरित होगी। जिस पर 300 बेड का सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल बनाया जाएगा।
शहर के बीच में होने से होगी बेहतर कनेक्टिविटी
प्रस्तावित भूमि चौक गुलाबबाड़ी के निकट रामपथ पर स्थित है। यह सुगम आवागमन के लिए उपयुक्त है। रामपथ से सटा हुआ होने के कारण यहां सुगमता से पहुंचा जा सकता है। प्रस्तावित भूमि से लगभग 2.5 किमी. की दूरी पर जिला चिकित्सालय स्थित है। एवं लगभग 4 किमी की दूरी पर श्रीराम चिकित्सालय, 6 किमी की दूरी पर मेडिकल कालेज व 5 किमी की दूरी पर श्रीरामजन्मभूमि मंदिर स्थित है।
अयोध्या विधायक ने दिया था सीतापुर अस्पताल की जमीन का प्रस्ताव

अयोध्या विधायक