:: हाईलाट्स ::
अयोध्या में चल रही विकास योजनाओं की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा। 30 हजार करोड की लागत से 174 परियोजनाएं चल रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश – राम पथ के कार्य को दीपोत्सव तक पूर्ण करने, वार्डो में बनें कम्यूनिटी सेंटर, संस्थाओं के माध्यम से पार्को की हो देखभाल । तुलसी स्मारक भवन की धीमी प्रगति पर व्यक्त किया असंतोष । ग्रीनफील्ड आवासीय योजना के प्रगति बहुत धीमी। इसे तीव्रगति से किया जाय। ई-रिक्शा और ई-टैक्सी का रूट हो निर्धारित।
सांस्कृतिक विरासत को देखते हुए तैयार किया जाय अयोध्या मास्टर प्लान का प्रपोजल – योगी
