अंबेडकर नगर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर के बी एड विभाग में एन सी टी ई द्वारा निर्धारित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जल संरक्षण पर एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया | इस रैली का नेतृत्व बी एड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.श्वेता रस्तोगी ने किया। जन जागरूकता रैली में बी एड विभाग के छात्रों के साथ ही महाविद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में सभी छात्रों ने हाथों में पोस्टर लेकर नारा लगाते हुए सभी को जल संरक्षण के नए-नए तरीकों को अपनाने का संदेश दिया और जल संरक्षण के महत्व व जल के सदुपयोग से अवगत कराया। विभागाध्यक्ष ने जल संरक्षण पर छात्रों को संबोधित करते हुए जल संरक्षण के नए तरीके अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जल जीवन के लिए अमूल्य है जल है तभी हमारा कल है|अन्य सभी आचार्यों ने भी जल संरक्षण पर अपने विचार छात्रों के सामने रखें और इस कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान विभाग के अन्य आचार्य आलोक तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, डॉ. अनिल सिंह समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण, एन. सी. सी. के कैडेट, एन. एस. एस. के स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।