अम्बेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर में ‘ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ के अंतर्गत बुधवार को छात्राओं तथा महाविद्यालय के प्राध्यापको को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। तदुपरांत महाविद्यालय के शिक्षकों के निर्देशन में छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई तथा छात्राओं द्वारा जनमानस को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में महाविद्यालय के सभागार कक्ष में ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की 100 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में निष्ठा मिश्रा ने प्रथम स्थान, साक्षी मिश्रा ने द्वितीय स्थान तथा मान्या तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बताते चलें कि इससे पहले संगोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक प्रोफेसर शेफाली सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जन-जन तक सड़क सुरक्षा जागरूकता पहुंचाना एक लक्ष्य होना चाहिए तभी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को मनाने का औचित्य रह जाता है । प्रत्येक व्यक्ति को जरूर सुरक्षा उपायों की ओर अग्रसर होना होगा। उसी से इन घटनाओं का स्तर कम किया जा सकता है अन्यथा देश में सड़कें मौत का एक अदृश्य जाल बनती जा रही हैं जो पलक झपकते ही मौत के ग्रास के रूप में राहगीरों को निगल जाती है।संगोष्ठी का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सड़क सुरक्षा प्रभारी कृष्ण कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया। महाविद्यालय की छात्रा मानवी वर्मा, शुभा सिंह, संध्या गुप्ता ,सिंपल, सत्यांसी यादव ,अंशिका सिंह ,दीप माला , प्रज्ञा ,अनुष्का व शिवांगी ,शाहीन ,अनामिका, कौशल्या, रितु, पूजा, निधि ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर आयोजित संगोष्ठी पर अपने विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रो. अरविंद कुमार वर्मा, प्रो सुधा ,डॉ अनूप पांडेय, डॉ सुनीता सिंह, डॉ.रवीन्द्र कुमार वर्मा, डॉ अतुल कनौजिया ,डॉ महेंद्र यादव, प्रो. अरुण कांत गौतम,डॉ मनोज गुप्ता, डॉ.नंदन सिंह ,डॉ सीमा यादव ,चंद्रभान, बी प्रिया,डॉ भानु प्रताप ,डॉ सतीश कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।