अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय द्वारा एमए, एमएससी और एमकॉम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी, जो 2 जून तक चलेंगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी । परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल ने बताया कि 494 परीक्षा केंद्रों पर 97,802 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 30,681 छात्र और 67,121 छात्राएं शामिल हैं। सात जनपदों में बनाए गए 19 नोडल केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन होगा। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और सचल दल की मौजूदगी में कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों और केंद्राध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।