◆ 494 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक के 431451 परीक्षार्थी होंगे शामिल
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत स्नातक द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सम सेमेस्टर परीक्षाएं 7 मई से प्रराम्भ होंगी। तैयारियों को लेकर कौटिल्य सभागार में महाविद्यालयों के प्राचार्य, केन्द्राध्यक्ष के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बैठक किया। कुलसचिव प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा 07 मई से शुरू होकर 14 जून, 2025 तक चलेगी। इस तीन पालियों की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सात जनपदों में 494 केन्द्र बनाये गए है जिसमें 4 लाख 31 हजार 451 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सीसीटीवी कैमरे व सचलदल की निगरानी में परीक्षा कराई जायेगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए 19 नोडल केन्द्र बनाये गए है और छह सचलदल नियुक्त किए गए है। इनके द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जायेगी। इस बैठक में समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य, केन्द्राध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय, निजी सचिव कुलपति राजीव त्रिपाठी, गिरीश चन्द्र पंत, राजीव कुमार मौजूद रहे।