Friday, December 13, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअवध विवि की परास्नातक की प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 8...

अवध विवि की परास्नातक की प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 8 जनवरी से

Ayodhya Samachar


अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की एनईपी एमए, एमएससी व एमकॉम की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 8 से 20 जनवरी तक चलेगी। दो पालियों की परीक्षा में कुल 101429 परीक्षार्थियों में 32379 छात्र व 241578 छात्राएं शामिल होगी। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को यथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

विश्वविद्यालय की प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 से 10 बजे तक होगी। द्वितीय पाली की परीक्षा पूर्वांह्न 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सम्पन्न होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एनईपी एमए, एमएससी व एमकॉम की र्प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की दो पालियों की परीक्षा 08 से शुरू होगी, जो 20 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इस परीक्षा में कुल 101429 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनमें 32379 छात्र व 241578 छात्राएं परीक्षा देंगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सचलदल व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परास्नातक की विषम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं केन्द्राध्यक्षों को सूचित किया जा चुका है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments