जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र की टैक्सी स्टैंड की होने वाली नीलामी को पुनः स्थगित कर दी गई है। नीलामी की तिथि पांचवी बार घोषित की गयी थी। लोगों का कहना है कि प्रभारी अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष के आपसी ताल मेल न होने के चलते टैक्सी स्टैंड की नीलामी नहीं हो पा रही है । जबकि इस बार अधिशासी अधिकारी का चार्ज उपजिलाधिकारी के पास है। इससे पूर्व टैक्सी स्टैंड की नीलामी के लिए दो बार 27 मार्च व 3 अप्रैल को निश्चित की गई थी परंतु इसे निरस्त कर दिया गया पुनः 15 अप्रैल को नीलामी की तिथि घोषित की गई लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष के अस्वस्थ होने के कारण स्थगित कर दिया गया था तत्पश्चात 23 अप्रैल को पुनः निश्चित किया गया लेकिन इस बार अधिशासी अधिकारी की तबीयत ना सही होने के चलते पुनः स्थगित कर दिया गया है पांचवी बार 2 मई की तिथि तय की गयी परन्तु इस बार नीलामी मे उपजिलाधिकारी ही नही पहुंचे जिसके चलते पुनब स्थगित कर दी गयी। सूत्रों की माने तो सोमवार को जलालपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के पद पर नए अधिकारी पदभार ग्रहण कर रहे हैं जिनके आने के बाद यह प्रक्रिया पुनः शुरू हो पाएगी । नगर पालिका के बड़े बाबू राम प्रकाश पांडे ने बताया कि नवागत अधिकारी के आने के बाद ही इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।