आलापुर अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत राजेसुलतानपुर में सीएमओ और डिप्टी सीएमओ के साथ एसडीएम, सीओ और थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर के नेतृत्व में गोपाल बाग स्थित अथर्व पॉलीक्लिनिक को सील किया गया। पत्रकारों से बातचीत में सीएमओ ने बताया कि मोतीलाल पुत्र राम प्रसाद निवासी मल्लैया राजेसुलतानपुर 15 मार्च को अपनी पत्नी को दिखाने के लिए क्लीनिक पर आया था। उसकी पत्नी के पेट में हल्का सा दर्द था। जो डॉक्टर ने दवा दिया। दवा के उपरांत उसकी पत्नी को ब्लीडिंग की समस्या हो गई, जिसको पुनः दिखाने के लिए वह 17 मार्च को क्लीनिक पर आया तो डॉक्टर यशवंत यादव ने पत्नी को लेकर विजय मेडिकल सेंटर सिधारी गया जहां पर उसकी बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दी,स्थिति गंभीर होने पर वह श्यामसुंदर हॉस्पिटल वाराणसी में इमरजेंसी में शिफ्ट है। जिसके शिकायत पर जांच उपरांत पाया गया कि यशवंत यादव एक झोलाछाप डॉक्टर है और मौके पर हॉस्पिटल के ना कागज है और ना वह उपस्थित है। हॉस्पिटल को अवैध मानते हुए सील कर दिया गया है। मौके पर एक मरीज पाया गया जिसे एंबुलेंस के द्वारा सीएससी जहागीरगंज में शिफ्ट किया गया। उन्होंने लोगों को सलाह दिया है कि लोग विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाएं या सरकारी हॉस्पिटल में अच्छे डॉक्टर रहते हैं उनको दिखाएं। झोलाछाप डॉक्टर को दिखाने का अंजाम ऐसा ही होता है, बाद में संबंधित डॉक्टर को कितना भी दंडित क्यों न किया जाए। इसलिए सभी को अनुभवी डॉक्टर से सलाह के अनुसार ही दवा लेनी चाहिए उन्होंने यह भी बताया कि हमारा प्रयास है कि अवैध हॉस्पिटल और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।