अयोध्या। इग्नू अध्ययन केंद्र अवध विश्वविद्यालय में जून 2024 सत्र की चल रही सत्रांत परीक्षा का इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ से सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय नियमावली के अनुसार शुचिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से चल रही परीक्षा व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया।
इग्नू की सत्रांत परीक्षा 07 जून से 15 जुलाई तक आयोजित की जा रही है। सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि सत्र जुलाई 2024 में इग्नू के समस्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जा रहे हैं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत 4 वर्षीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम जो कि बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम. एवं बी.ए. मेजर इन जर्नलिज्म एंड डिजिटल इंडिया, बी.ए. मेजर इन हिंदी, अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स, संस्कृत, इतिहास आदि विषयों में छात्र सीधे प्रवेश ले सकते हैं। यह सभी पाठ्यक्रम स्नातक एवं स्नातकोत्तर की संयुक्त डिग्री हेतु 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में वर्तमान सत्र में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही स्नातक, एमबी.ए., परास्नातक, एम.एस.डब्लू., डिप्लोमा, पी.जी. डिप्लोमा, सर्टिफिकेट आदि पाठ्यक्रमो में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है, जो विद्यार्थी अभी तक किसी भी वजह से प्रवेश नहीं ले सके हैं वे इग्नू में जुलाई सत्र 2024 में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इस अवसर पर अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, डॉ. रामजीत सिंह यादव, सूरज सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीष अस्थाना मौजूद रहे।