Sunday, September 22, 2024
HomeNewsदेशआसरा ने पंजाब के साथ कई प्रदेशों में प्रारम्भ किया सेवा का...

आसरा ने पंजाब के साथ कई प्रदेशों में प्रारम्भ किया सेवा का कार्य

दिल्ली। आसरा वेलफेयर सोसाईटी के द्वारा बठिंडा पंजाब में चार आंगनवाडी सेंटरों को शहर वासियों के सहयोग से स्मार्ट आंगनवाड़ी सेंटर में तब्दील किया गया। संस्था द्वारा पिछले पांच वर्षो से बठिंडा के गांव हरायेपुर में स्थित सरकारी गोशाला में रह रहे गोवंशों के लिए हरा चारा भेजा जा रहा है।पंजाब के साथ कई प्रदेशों में संस्था ने सेवा का कार्य प्रारम्भ किया है।
सोसाईटी के अध्यक्ष रमेश भाई मेहता ने कहा कि निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करके समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया जा सकता है। मानव होने के नाते हमारा सबसे बड़ा धर्म सेवा भाव को अपने भीतर आत्मसात करना है। गरीबों व जरुरतमंदो की सेवा से हमें आत्मिक संतुष्टि मिलती है। हमारी जिम्मेदारी समाज के साथ प्रकृति व जीवों के प्रति भी है। प्राकृतिक संतुलन को बनाये रखना सबकी जिम्मेदारी है। अगर प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन करने लगे तो एक ऐसा परिवर्तन आयेगा जो सबके विकास में सहायक है। हमारी संस्कृति भी सर्वे भवन्तु सुखिनः की है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments