◆ अशोक ने गलती से पी लिया था विषाक्त पदार्थ, अम्बेडकर नगर मेडिकल कालेज ने किया रिफर
अयोध्या। अम्बेडकर नगर जिले के रहने वाले अशोक शर्मा ने गलती से कफ सीरप के स्थान पर बगल रखा विषाक्त पदार्थ पी लिया। परिजनों उसे लेकर अम्बेडकर नगर के महामाया मेडिकल कालेज लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे रिफर कर दिया। परिजन उम्मीद छोड़ चुके थे। वह मरीज को लेकर 27 मार्च को अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज लेकर आए। जहां एसोसिएट प्रोफेसर डा. वीरेन्द्र वर्मा ने अपनी टीम के साथ उसका इलाज प्रारम्भ किया। भर्ती होने के 16 दिन बाद वह पूर्ण स्वथ्य है। तथा उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
डा वीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि अम्बेडकर नगर के थाना जैतपुर के रहने वाले अशोक शर्मा ने गलती से कीटनाशक पी लिया था। जिसे परिजन 27 मार्च को मेडिकल कालेज लेकर आए। उस समय उसकी हालत काफी गम्भीर थी। गम्भीरावस्था में उसका इलाज प्रारम्भ किया गया। कुछ दिनों तक उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। चिकित्सकों की टीम लगातार उसके स्वास्थ्य की मानीटरिंग कर रही थी। 16 दिन इलाज करने के बाद 15 अप्रैल को उसे छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अम्बेडकर नगर के रिफर तीन केस को अयोध्या मेडिकल कालेज में ठीक किया गया है। चिकित्सकों की टीम में डा. सौरभ, डा. आकांक्षा तथा डा शुभम शामिल रहे।