अम्बेडकर नगर । उत्तर प्रदेश सहकारी लेखा परीक्षक संघ का दो दिवसीय 41 वां वार्षिक अधिवेशन लखनऊ के गांधी भवन प्रेक्षागृह कैसरबाग में संपन्न हुआ। जिसमें जनपद के शुकुल बाजार निवासी अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी को प्रांतीय अध्यक्ष एवं अजीत कुमार त्रिपाठी को प्रांतीय महामंत्री चुना गया। साथ ही प्रांतीय उपाध्यक्ष के पद पर हरिश्चंद्र गौतम, संगठन मंत्री के पद अंकुर मिश्रा, कोषाध्यक्ष के पद पर डा दिलीप कुमार सिंह ,लेखा परीक्षक के पद पर रामचंद्र वर्मा, संयुक्त मंत्री पूर्वी क्षेत्र अरुण कुमार सिंह, पश्चिमी क्षेत्र रविंद्र कुमार, मध्य क्षेत्र शालिनी सिंह सहित प्रांतीय कार्यकारिणी के कई और पदाधिकारी और सदस्य भी चुने गए। अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी उर्फ बबलू दुबे के प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जनपद में भी जश्न का माहौल रहा। उनके गृह निवास शुकुल बाजार में लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी के प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर लोगों ने कहा कि एक बार फिर जनपद का नाम रोशन हुआ है। अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनके चाहने वाले उन्हे सोशल मीडिया व कई अन्य माध्यमों से बधाई एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू कर चुके हैं। अंबेडकर नगर के सांसद रितेश पांडे, कृष्ण कुमार पांडे उर्फ कक्कू पांडे, जनपद के वरिष्ठ पत्रकार सर्वजीत त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी कुमार मिश्र,जिज्ञासु कवि एवं मंच संचालक तारकेश्वर मिश्रा, उपज के जिला संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार बचुली मिश्र,उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता,यूथ आईकॉन प्रवीण गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ,युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता, उदयराज मिश्र, शिक्षक संतोष उपाध्याय, प्रशांत सिंह, दिलीप सोनी, हरिवंश शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर हुसैन आदि लोगों ने अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी को प्रांतीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए खुशी का इजहार किया है।