◆ बार एसोशिएन तथा एमडीएम की वार्ता में 1 नवम्बर को बैठक का लिया गया निर्णय
बीकापुर अयोध्या। बीकापुर तहसील के अधिवक्ताओं ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी व हंगामा किया। पूर्व में बार और बेंच के बीच समस्याओं के निदान के लिए बैठक होने का आश्वासन एसडीएम बीकापुर द्वारा दिया था। बैठक आयोजित न होने के कारण अधिवक्ता आक्रोशित थे।
बार के अध्यक्ष आबाद अहमद खा ने बताया कि दस दिन पूर्व में जब यह गतिरोध हुआ था तब एसडीएम ने यह आश्वस्त किया था कि खतौनी फीडिंग और रिपोर्टिंग पत्रावली लंबित रहने सहित विभिन्न समस्याओं के निदान तत्काल प्रभाव से कराएगें। जब दस दिन बीत जाने के बाद उन्होनें बैठक नही बुलाई। समस्याओं का समाधान भी नही हुआ। तो सोमवार को अधिवक्ता बैठक हो जाय तब कार्य करने की बात कही। जिसको लेकर बेंच और बार के बीच तल्खी हो गई। बाद में उप जिलाधिकारी से वार्ता के क्रम में बार और बेंच की बैठक बुलाए जाने के लिए सहमति बन गई है। 1 नवंबर को उपजिलाधिकारी द्वारा बार और बेंच की बैठक बुलाने पर सहमति बन गई है। इसके पहले 31 अक्टूबर को अधिवक्ता संघ की बैठक बुलाई गई है। जिसमें सभी सदस्यों की राय लेकर समस्याओं के समाधान हेतु उपजिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।