जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर बसखारी मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में वृद्ध की मौत हो गयी जब कि दो युवक घायल हो गये। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जब कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार शाम कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर बसखारी मार्ग पर मंगुराडीला पेट्रोल पंप के निकट घटित हुई। पेठिया जलालपुर निवासी पंकज पुत्र जयराम 20 वर्ष बाइक से अपने एक अन्य मित्र संदीप पुत्र रवींद्र 19 वर्ष निवासी सोनगांव को पीछे बैठा कर बसखारी की तरफ से जलालपुर आ रहा था। इसी बीच बाइक सवार राम नाथ मौर्य 60 वर्ष निवासी सोनगांव से उस की टक्कर होगयी टक्कर से तीनों सावर गिर कर घायल होगये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भेजा जहां गम्भीर रूप से घायल राम नाथ मौर्य को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में पंकज को भी काफी चोटे आयीं जब कि पीछे बैठे संदीप बाल बाल बच गया । कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । घायल का इलाज जारी है।