मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना के पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज के खजुरहट-मिल्कीपुर संपर्क मार्ग पर स्थित चंचल डेयरी पर दबंगों द्वारा सरेराह लूटपाट व मारपीट तथा तोड़फोड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित डेयरी संचालक द्वारा दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने मामले में 6 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ व मारपीट सहित लूटपाट का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
इनायत नगर थाना के पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज के खजुरहट मिल्कीपुर संपर्क मार्ग पर स्थित उरुवा वैश्य में चंचल डेयरी पर दर्जनों लोगों द्वारा मारपीट व तोड़फोड़ तथा लूटपाट के मामले में डेयरी संचालक हरीश कुमार पुत्र देवी प्रसाद तिवारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जमीनी विवाद को लेकर पवन कुमार पुत्र अज्ञात, रामचंद्र यादव पुत्र मुकेश यादव, मनीष यादव पुत्र हरिशंकर यादव, प्रभात यादव पुत्र शंकर यादव, रितेश यादव पुत्र शिव शंकर यादव निवासी मदरहिया मांझा थाना कोतवाली अयोध्या व हेमंत यादव पुत्र सत्रोहन यादव निवासी देवकली माफी थाना इनायतनगर के साथ कई वाहन से आए लगभग 50 अज्ञात लोग लाठी-डंडों व असलहे से लैस होकर उनकी दुकान पर जान से मारने की नियत से दुकान के अंदर घुस आए और भतीजे अशोक कुमार के सिर पर असलहा लगा दिया। जिसके बाद पीड़ित तथा उनके भतीजे को जमकर मारा पीटा। किसी तरह उक्त लोगों के चंगुल से जान बचा कर अपने बचाव में हल्ला गुहार किया तो आवाज सुनकर आसपास के लोग व व्यापारी दौड़े तो अपनी तरफ लोगों को आता देख उक्त लोग दुकान में रखा काउंटर को तोड़ कर उसमें रखे कुछ नगदी रुपए लूट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने यह भी बताया कि 2 दिन पूर्व उक्त लोग विवादित जमीन पर कब्जे दारी करने आए थे जिसमें बाता कानी भी हुई थी। बताया गया कि इस दौरान हमलावरों की एक बाइक भी मौके पर छूट गई है। प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया मामले में 6 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी गई है।