जलालपुर अम्बेडकरनगर। आये दिन भाजपाईयों और पुलिस मे हो रही द्वन्द को लेकर मालीपुर पुलिस व भाजपाई सुर्खियों मे है। जिसे लेकर जनता की स्वर कई धुनों मे सुनाई पड़ रही है । अब इस द्वन्द को देखकर आम जन मानस परेशान है कि सही कौन है गलत कौन है। जो यह सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। क्या वास्तव मे भाजपाई अपने ही सरकार मे सताये जा रहे हैं जो इनका कोई सुनने वाला नही है जो आये दिन इन नेताओं को बेइज्जत होना पड रहा है। वही दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि कही ये नेता अपनी मनमानी कराने के लिए दबाव तो नही बनाते है जिससे दबाव मे आकर मनमानी कराया जाय। फिलहाल सही और गलत का आंकलन करना आसान नही है। लेकिन मालीपुर पुलिस और मालीपुर नेताओं का रार थमने का नाम नही ले रहा है। यह रार न ही भाजपा पार्टी के सेहत के लिए लाभदायक है न ही पुलिस के लिए। इस द्वन्द से पुलिस की सेहत पर कम परन्तु पार्टी की सेहत के लिए कुछ ज्यादा ही हानिकारक साबित हो रहा है तथा साथ ही साथ विपक्षियों को मौका भी खिलखिलाने का दिया जा रहा है। अभी दो दिन पूर्व भाजपाईयों के मालीपुर पुलिस के खिलाफ देर रात तक प्रदर्शन करने का चिन्गारी भी नही बुझी थी की बीते शुक्रवार को मालीपुर थानाध्यक्ष पर भाजपा महिला जिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष छाया पाठक ने भी तमाम आरोप लगाते हुए अपनी भडास निकाली। मौजूदा समय मे मालीपुर पुलिस और भाजपाई क्षेत्र मे चर्चा के विषय बने हुए है। अब देखना है कि यह द्वन्द कब तक चलता रहेगा एक तरफ जहा पुलिस की किरकिरी हो रही है वही दूसरी तरफ भाजपा की भी साख पर बट्टा लग रहा है।