अम्बेडकर नगर। पूर्व मंत्री व उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय अजय राय से उप्र कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डा जियाराम वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के वरिष्ठ प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर पूर्व कैबिनेट मंत्री राज बहादुर को उप्र कांग्रेस का कार्यक्रम प्रभारी बनाये जाने पर उनका आभार जताया। उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व मंत्री राजबहादुर को माला पहनाकर सम्मानित किया और समस्त कांग्रेस जनों का आवाहन किया कि संगठनात्मक मजबूती , जनांदोलनों और संगठन की आगामी रणनीतियों को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए समस्त कांग्रेसजन एकजुट होकर कार्य करें जनसेवा के मुद्दों को गंभीरता से उठायें तथा उप्र की पीड़ित शोषिच वंचित जनता को न्याय और हक दिलायें।
उप्र कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डा जियाराम वर्मा ने कहा कि उप्र के लोकप्रिय यशस्वी और क्रांतिकारी अध्यक्ष अजय राय ने छात्रों युवाओं तथा वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया और सम्मानित किया है जिससे पूरे प्रदेश में उत्साह है। उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है।
कांग्रेस परिवार एकजुट है,मिशन 2027 के लिए तैयार है। इस दौरान प्रमुख रूप से उप्र कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के वाईसचेयरमैन डा पी के त्यागी , पीसीसी सदस्य डा विजय शंकर तिवारी, प्रोफेसर सतीश राय,भारत सिंह , जयंत चौधरी, केडी शुक्ला,शिव प्रताप बाजपेई, शब्बीर हाशमी मौजूद रहे।
उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व मंत्री राजबहादुर, कार्यक्रम प्रभारी तथा उप्र कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डा जियाराम वर्मा के अनुरोध पर आगामी 29 मई को उप्र कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित समारोह में सिद्धार्थनगर के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के वरिष्ठ नेता बदरे आलम द्वारा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में दिये गये भाषण पर लिखित पुस्तक का विमोचन करेंगे।