◆ साकेत महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का आरोप लगा कर दिया ज्ञापन
अयोध्या। अभाविप ने साकेत महाविद्यालय में प्राचार्य को सम्बोधित ज्ञापन छात्र कल्याण अधिकारी अशोक कुमार मिश्र को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की गई है।
एबीवीपी इकाई अध्यक्ष मानवेंद्र ने बताया साकेत महाविद्यालय पूर्वांचल का सबसे बड़ा महाविद्यालय है। लेकिन महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थओं के कारण विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कैंपस में शौचालय पेयजल व जर्जर विभाग व कक्षा भवनों की वजह से लगातार कठिनाइयां बढ़ाती जा रही हैं। महाविद्यालय में स्वच्छता का अभाव है। महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते पंखे व अन्य विद्युत उपकरण ठीक प्रकार से नहीं चलते हैं।
इकाई मंत्री रत्नेश ने बताया सरकारी योजनाओं में मिलने वाले टैबलेट स्मार्टफोन लाभार्थियों को प्राप्त नहीं हुए। महाविद्यालय का छात्रावास अभी तक विद्यार्थियों के उपयोग में नहीं आ रहा है। महानगर मंत्री सत्यम ने कहा कि यदि तीन दिन के अंदर इन सभी बिंदुओं पर यथोचित कार्यवाही नहीं होती है तो अभाविप बृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन देते समय विभाग संयोजक शशांक विद्यार्थी, अंश जायसवाल, यश पाठक, अनुराग शुक्ला, हर्षित, आदित्य, आशुतोष सिंह, आयुष सिंह, राज्यवर्धन उपस्थित रहे।