◆ प्रिंसिपल ने कहा पहले ही रद्द किया जा चुका था कार्यक्रम
अयोध्या। देवकाली रोड स्थित एमआईएस स्कूल में बच्चों को हैलोवीन के वेशभूषा में आने को कहा गया था। इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध जताया। विद्यालय की प्रिंसिपल ने बताया कि इस आयोजन को पूर्व में ही कैसिंल कर दिया गया था।
अभविप के प्रांत मीडिया सहसयोंजक शंशाक कसौधन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन विद्यालयों में नहीं होने चाहिए। इससे छोटे बच्चों की मानसिकता पर गलत प्रभाव पड़ेगा। शिवम मिश्रा ने कहा कि हैलोवीन के बारे में कहा जाता है कि यह पुरानी आत्माओं के आह्वान के लिए किया जाता है ये ईसाइयों का उत्सव है। महानगर सहमंत्री शशांक विद्यार्थी ने कहा कि अयोध्या जैसे वैश्विक केंद्र पर ऐसे कार्यक्रमों का होना बेहद ही निदनीय है।
विद्यालय की प्रिंसिपल सरिता चौहान ने बताया कि हैलोवीन कार्यक्रम को पहले ही कैसिंल कर दिया गया था। जिसकी सूचना अभविप के लोगों को दे दी गई।
इस दौरान अभविप के रत्नेश सिंह, विपिन पांडेय, कार्तिक तिवारी,आशुतोष राणा,शिखर तिवारी,नवनीत शुक्ल, अनुराग पांडेय,आनंद प्रताप सिंह, आदित्य सिंह ,आनंद सिंह, अश्वनी मौर्या, आकाश मिश्रा, अंकित भारतीय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।