आलापुर अंबेडकर नगर। जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत करौदी मिश्र गांव निवासी आकाश मिश्रा पुत्र अजय कुमार मिश्रा ने नेट उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। आकाश मिश्रा की प्राथमिक शिक्षा जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर, बीएससी बीएम मेमोरियल कॉलेज ककरही किशुनपुर, एम ए लखनऊ यूनिवर्सिटी लखनऊ से उत्तीर्ण किया था। आकाश मिश्रा से मोबाइल वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि वह इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए विगत कई सालों से लगे हुए थे। वह इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने का श्रेय अपने माता-पिता भाई सहित अपने दोस्तों को भी दिए।